प्रशांत, चंदन पुनः फाइनल में

वाराणसी। गतविजेता प्रशांत मोहन का यहां सिगरा स्टेडियम में चल रही सनबीम ट्राफी 20वीं दीनानाथ गुप्त मीडिया बैडमिण्टन प्रतियोगिता के फाइनल में पुनः गत उपजेता चंदन रूपानी से मुकाबला होगा.

काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को प्रशांत मोहन ने सेमीफाइनल में पंकज त्रिपाठी को 21-8, 21-12 से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में चंदन ने शैलेश चौरसिया को 21-10, 21-18 से हराया. इसके पूर्व खेले गये क्वार्टर फाइनल मैचों में प्रशांत ने शिवकुमार यादव को 21-9 से, पंकज ने राजीव चैरसिया को 21-16 से, चंदन रूपानी ने सौरभ अग्रवाल को 21-12 से तथा शैलेश चैरसिया ने शुभाकर दूबे को 21-14 से पराजित किया.

योगेश कुमार गुप्त तथा विनय शंकर सिंह की जोड़ी ने लकी युगल में भारी उलटफेर करते हुए पुरूषोत्तम चतुर्वेदी के साथ खेल रहे गत विजेता प्रशांत मोहन को 21-11 से हरा दिया. अन्य क्वार्टर फाइनल मैचों में चंदन रूपानी और अरूण मालवीय की जोड़ी ने पंकज त्रिपाठी और केडीएन राय को 21-12 से, राजीव चौरसिया और नीलाम्बुज तिवारी ने शुभाकर दूबे और संदीप गुप्त को 21-14 से तथा शैलेश चौरसिया एवं रोहित चतुर्वेदी की जोड़ी ने सौरभ अग्रवाल तथा विनय सिंह की जोड़ी को 21-16 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. खेल आयोजन समिति के संयोजक कृष्णदेव नारायण राय ने बताया कि लकी युगल के सेमीफाइनल तथा सभी अन्य स्पर्धाओं के फाइनल मुकाबले गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे से होंगे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’