बलिया। प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा बलिया की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को दोपहर दो बजे से बलिया टाउन हाल स्थित बापू भवन में रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया है. उक्त जानकारी संस्था की स्थानीय संचालिका ब्रम्हाकुमारी उमा दीदी ने दी.
संस्था के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि रजत जयंती समारोह संस्था के पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम नेपाल की क्षेत्रीय निदेशक बाल ब्रह्मचारिणी राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी सुरेंद्र दीदी के पावन सानिध्य में आयोजित होगा. समारोह में जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस, जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान एवं नगर पालिका अध्यक्ष साधना गुप्ता के साथ अनेक बुद्धिजीवी एवं स्थानीय जन समुदाय के साथ संस्था के सदस्यों की सहभागिता होगी. कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा आध्यात्मिक संदेशपरक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी. इस मौके पर आजमगढ़ क्षेत्र की संचालिका राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी रंजना दीदी, वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के राजयोगी ब्रह्माकुमार दीपेंद्र, क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी सुरेंद्र दीदी, अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय से आए राजयोगी ब्रम्हाकुमार रामकृष्ण भाई, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे.