बयान हल्फी  के माध्यम से प्रधान पर लगाए गम्भीर आरोप

बलिया। विकास खण्ड बेलहरी अन्तर्गत  ग्राम पियरौटा के प्रधान रणंजय सिंह पर उसी गांव के रणजीत बहादुर सिंह पुत्र स्व. गौरीशंकर सिंह ने बाकायदा बयान हल्फी के माध्यम से गम्भीर आर्थिक अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को पत्रक दिया है.

श्री सिंह का कहना है कि वर्तमान प्रधान रणंजय सिंह लगातार दो कार्यकाल से प्रधान चले आ रहे हैं. मनरेगा योजना के तहत उन्होंने बहुत ही काम करवाया है,  जबकि केवल कागजी खानापूरी कर क्षेत्र पंचायत द्वारा करवाया गये पूर्व कार्यों को भी स्वयं द्वारा कराना दिखाकर सरकारी धन का गबन कर लिया है. श्री सिंह ने डीएम को दिए गए पत्रक के साथ उनके कार्यों की सूची भी संलग्न की है, जो कार्य वास्तव में धरातल पर हुए ही नहीं हैं, जबकि उन्हें स्वयं द्वारा कराना दिखाकर  धन आहरित कर लिया गया है. श्री सिंह द्वारा जांच की मांग को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने सहायक निबन्धक, सहकारी समितियां को जांच के लिए नामित किया, जिन्होंने मौके पर जाकर जांच के क्रम में आरोप लगाने वाले रणजीत बहादुर सिंह से आख्या मांगी, लेकिन उन्होंने यह कहकर आख्या देने से मना कर दिया कि वे केवल डीएम एवं सीडीओ को ही अपनी आख्या देंगे. फलस्वरूप जांच अधिकारी को बैरंग वापस लौटना पड़ा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE