प्रधान ने सीएम को पत्र लिखकर जयप्रकाशनगर में बढ़ी असुरक्षा की दी जानकारी

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर बिन्द टोली में तीन परिवारों को बन्धक बना कर लूट पाट व मारपीट कर घायल करने से आहत ग्राम पचांयत कोड़रहा नौबरार की प्रधान रूबी सिंह ने शुक्रवार को मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ को पत्र भेजा है.

पत्र में ग्राम प्रधान ने घटना की निन्दा करते हुए मांग किया है कि घटना का पर्दाफाश शीघ्र हो. अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए. बिहार सीमा से सटे इस इलाके मे अपराधियो का आवागमन बढ़ गया है. 90 के दशक के बाद से इस तरह की घटना की शुरुआत इलाके के लिये खतरे का संकेत है.

समाजवाद के पुरोधा लोकनायक जयप्रकाश नरायण के इस ग्राम पचांयत मे अपराधियों का मनोबल बढ़े इसके पहले ही इस मामले का पर्दाफाश कर अपराध प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जाय. इलाके में पुलिस गस्त व चौकसी बढाई जाए. इलाके में पुलिस के कृपा से चल रहे अवैध शराब की तिजारत को तत्काल बन्द करवाई जाए. घटना के समय पीड़ितों द्वारा 100 नम्बर डायल करने के बाद माकूल कार्रवाई न होना चिन्ता का विषय है. 100 नम्बर की उदासीन रवैया के कारण हुई इस घटना की जांचोपरान्त कार्रवाई की मांग की है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’