दुबहड़(बलिया)। भारत सरकार के द्वारा गांवो के विकास तथा उसके सशक्तीकरण के लिए चलाए जा रहे ग्राम स्वराज अभियान के तहत शनिवार को क्षेत्र के नगवां गांव में चौपाल सहित कई कार्यक्रमो का आयोजन किया गया. सुबह सात बजे ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान मीरा पाठक एवं उनके प्रतिनिधि विमल पाठक के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय सहित पूरे गांव की साफ सफाई श्रमदान करके किया. इसके बाद विद्यालय के बच्चों की मदद से प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जागरूक किया गया. उसके बाद प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित चौपाल में केंद्र और राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया. साथ ही ग्राम पंचायत के सचिव रविन्द्र चौरसिया ने विभिन्न योजनाओं में चयनित लाभार्थियों के बारे में जानकारी दी. चौपाल में ग्राम प्रधान मीरा पाठक ने गांव के विकास में गामीणो के सहयोग कीअपेक्षा की. इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व प्रधान चन्द कुमार पाठक, विनोद कुमार गुप्ता, खन्नू पाठक, सन्तोष पांडेय, अजित पाठक, राजाराम, बब्बन राम, राजेश पाठक, रोहित यादव, गणेश राम, बुधन, मनीष शर्मा, रामा शंकर, अनिल,रमेश कुमार, आदि लोग रहे. अंत मे सभी लोगो ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाये गए शौचालय का प्रयोग करने की शपथ ली.