बांसडीह : तहसील स्थित बिजली उपकेंद्र में देर रात अचानक आग लगने से बिजली की 6 ट्रालियां जलकर राख हो गई. इससे क्षेत्र की बिजली सप्लाई चौबीस घण्टे से बाधित हो गई. क्षेत्र वासियों को पानी, बिजली न होनै से काफी कठिनाई हो रही है.
जानकारी के मुताबिक बांसडीह बिजली उपकेंद्र पर रात्रि लगभग साढ़े सात बजे बिजली आपूर्ति करने वाली मेन सप्लाई की ट्राली में अचानक आग लग गई. आग इतना भीषण था कि उसकी जद में स्थित ट्रालियां भी जल गईं और छत में भी दरार आ गयी.
आग लगने की सूचना तुरन्त अग्नि शमन केंद्र बांसडीह को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. बिजली कर्मचारियों ने जब अंदर कमरे में देखा तो उसमे लगी सभी छः ट्रालियां ध्वस्त हो चुकी थी. इससे विभाग को लाखों का नुकसान हो गया.
क्षेत्र में बिजली सप्लाई ठप होने से लाखों लोग परेशान हैं. पानी और लाइट नहीं मिलने से क्षेत्रवासियों को काफी कठिनाई हो रही है. इसकी सूचना कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को दी.
गुरुवार को दिनभर बिजली कर्मियों ने बिजली सप्लाई शुरू करने के लिए दिन भर मशक्कत करते रहे. अचानक बिजली कटने से क्षेत्रवासियों को लोगो को लगा कि आंधी-बारिश के कारण बिजली सप्लाई बाधित है. सुबह बिजली सब-स्टेशन पर पता चला कि आग लग गई हैं.