
बांसडीह : क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दो दिनों से बिजली की सप्लाई ठप होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही रही है.
बिजली विभाग के सूत्रो के अनुसार मशीन रूम की छह ट्रालियां और केबल के साथ नयी मशीनों के जलने से विभाग को करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. विभाग के अधिकारी पुराने मशीन रूम से बिजली सप्लाई देने का शुक्रवार को प्रयास कर रहे थे.
लगातार वर्षा से कार्य करने में परेशानी हो रही थी. बरसात से नगर के वाडं नम्बर 3, 14, मिरीगिरी टोला, फुटानी चौक इलाके मे गलियो और सड़कों पर पानी भर गया है. लोगो को आने-जाने में परेशानी हो रही.है.
ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवार के लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है. बिजली न मिलने से नगर और गांव में मोबाइल सेवा जैसे ठप ही हो गयी है.