बिजली चोरी के खिलाफ पावर कॉरपोरेशन का अभियान

सिकंदरपुर (बलिया)। नगर तथा क्षेत्र के अवैध विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ पावर कारपोरेशन का अभियान लगातार जारी है. अब तक दर्जनों उपभोक्ताओं के बकाया राशि को लेकर जहां कनेक्शन काटा गया है, वहीं एक दर्जन से ज्यादा उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

इसी क्रम में गुरुवार को भी अवर अभियंता श्याम अवध यादव के नेतृत्व में नगर तथा लीलकर आदि गांवों में अभियान चलाया गया, जिसके तहत 7 बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काटने के साथ ही उनके खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया. इसी प्रकार लीलकर गांव में भी चलाए गए अभियान के तहत एक मोटर पकड़ा गया, जो अवैध कनेक्शन से चलाया जा रहा था तथा आधा दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया. विद्युत विभाग के इस अभियान से नगर तथा क्षेत्र के अवैध उपभोक्ताओं में खलबली मची हुई है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’