खेल-खेल में मौत के आगोश में समा गया मासूम

बलिया लाइव संवाददाता
सिकन्दरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बिच्छीबोझ गांव में बिजली की चपेट में आने से रोहित (8) की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के सामने बलिया-सोनौली राजमार्ग पर जाम लगा दिया. नतीजतन करीब एक घंटे तक मार्ग पर आवागमन ठप रहा. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे  नायब तहसीलदार महेंद्र प्रताप व थानाध्यक्ष बृजेश कुमार शुक्ल ने लोगों से वार्ता व आश्वासन के बाद जाम समाप्त कराया.

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बिच्छीबोझ गांव में बिजली की चपेट में आने से रोहित की मौत, विरोध में लोग राजमार्ग पर उतरे. (फोटो - संतोष शर्मा)
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बिच्छीबोझ गांव में बिजली की चपेट में आने से रोहित की मौत, विरोध में लोग राजमार्ग पर उतरे. (फोटो – संतोष शर्मा)

करेंट से चिपकने के कुछ ही क्षण बाद अचेत हो गया

बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम  के लिए बलिया भेज दिया. गांव के बिजेंदर चौहान के मकान से कुछ दूरी पर बिजली का खंभा और उसे रोकने के लिए स्ट्रोक  लगा है. सोमवार को करीब 10:00 बजे उनका पुत्र रोहित दरवाजे पर घूम रहा था. उसी दौरान अचानक रोहित ने खंभे के साथ गड़े स्ट्रोक को जैसे ही पकड़ा कि वह उससे चिपक गया. कुछ क्षण बाद वह बेहोश होकर फर्श पर गिर पड़ा. उसके बेहोश होते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. परिवार वाले रोहित को इलाज के लिए तत्काल सीएचसी पहुंचाए, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’