रामगढ़(बलिया)। सदर तहसील क्षेत्र के गंगा उस पार हांसनगर दियारे में नई बस्ती निवासी शिव दुलार साहनी (55वर्ष) खेत से परवल तोड़ते समय लू की चपेट में आकर खेत में ही मूर्छित हो गए. देर रात परिजनों को इसकी जानकारी हुई. इसके बाद वे स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गए, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इनके असामयिक निधन से पत्नी, बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक का पूरा परिवार खेती-किसानी पर आधारित है। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग शासन-प्रशासन से की है.