सुदिष्टपुरी में नए सत्र से स्नातकोत्तर हिन्दी व समाजशास्त्र की चलेंगी कक्षाएं

बैरिया(बलिया)। श्री सुदृष्टि बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुदिष्टपुरी में एमए में समाजशास्त्र व हिन्दी की शिक्षा के लिए जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय से एनओसी मिल गया है. जिससे वर्ष 2018-19 सत्र में एडिमशन शिक्षा कार्य शुरू होता दिख रहा है. महाविद्यालय के प्रचार्य डाक्टर सुधाकर तिवारी ने जानकारी दिया है कि वाराणसी से आये उच्च शिक्षा अधिकारी व विश्वविद्यालय द्वारा नामित प्रतिनिधि के निरीक्षण के बाद कुलपति ने एमए में समाजशास्त्र व हिन्दी विषयों के शिक्षा के लिए एनओसी जारी कर दिया है. अब जल्द ही एमए के शिक्षकों के नियुक्ति के साथ ही अन्य प्रक्रियाएं शुरू होंगी. कुल मिलाकर जुलाई से एमए में इन विषयों के लिए एडमिशन होना शुरू हो जाएगा. प्रचार्य ने जानकारी दिया कि महाविद्यालय से लेकर सांई बाबा तक सात लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण भी डीएम के आदेश पर महाविद्यालय के द्वारा कराया जा रहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’