बलिया। द वैदिक प्रभात फाउण्डेशन के तत्वावधान में द वैदिक गौधाम गौशाला के भूमि पूजन के अवसर पर कलश शोभा यात्रा पियरिया शिववालय से प्रारम्भ होकर सिंहाचवर होते हुए निर्माणाधीन गौशाला प्रांगण में विशाल जनसमूह के रूप में प्रवेश किया. जिससे हजारों की संख्या में महिला, पुरूष एवं बच्चें उपस्थित हुए.
कार्यक्रम में आसपास गांव के लोग, प्रधान, शहर के महिला व पुरूष तथा प्रशासन का बहुत प्रशंसनीय सहयोग रहा. उपरोक्त गौशाला भूमि पूजन के अवसर पर 24 अप्रैल दिन सोमवार से प्रातः सात बजे से 12 बजे तक सुरभि महायज्ञ का पूजन एवं दोपहर 12 बजे से चार बजे तक विशाला भण्डारा का भी आयोजन है. दोपहर दो बजे से देश के विभिन्न शहरों से आये हुए महान संतों का प्रवचन का आयोजन किया गया है. सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि कार्यक्रम में उपस्थित होकर पुण्य की भागी बने.