सहतवार में पुलिस व आरपीएसएफ जवानों का फ्लैग मार्च

बांसडीह/सहतवार (बलिया)। विधान सभा चुनाव को निष्पक्ष एव भयमुक्त कराने हेतु बांसडीह क्षेत्राधिकारी रामलखन सरोज व रेलवे पुलिस सुरक्षा बल के कमांडेंट केसी त्यागी के नेतृत्व में सहतवार में रेलवे पुलिस सुरक्षा बल के जवानों ने स्थानीय पुलिस के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया.


रेलवे पुलिस सुरक्षा बल के जवानों ने स्थानीय पुलिस के जवानों के साथ सहतवार थान से फ्लैग मार्च निकाला. जवानों का समूह नयीबाजार, पंचमन्दिर, पुरानीबाजार, दुर्गा मण्डप, बीजगोदाम, बद्रीनाथ सिंह चौराहा, चैनराम बाबा रोड होते ग्रामीण क्षेत्रों के खोरौली, बिसोली, बरियारपुर, बिनहां, सिगही, चांदपुर, कोलक्ला,कुसौरी, चांदपुर,त्रिकालपुर, महाराजपुर, महाधनपुर आदि संवेदनशील ग्रामों के लोगों को चुनाव में शान्ति पूर्वक मतदान करने का प्रोत्साहित किया. फ्लैग मार्च मे सहतवार थानाध्यक्ष मूलचन्द चौरसिया, एसआई दिलीप सिंह,  मु. इलीयास आदि मौजूद थे. इस दौरान आरपीएसएफ के कमांडेंट ने संवेदनशील बूथों की.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE