प्रदेश सरकार में मंत्री उपेंद्र तिवारी के अंबिका चौधरी पर विवादित बयान से गरमाई सियासत

प्रदेश सरकार में मंत्री उपेंद्र तिवारी के पूर्व मंत्री और बलिया के दिग्गज नेता अंबिका चौधरी पर की गई विवादित टिप्पणी से जिले और प्रदेश की सियासत गरमा गई है। दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें मंत्री उपेंद्र तिवारी पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी को निशाना बनाते हुए टिप्पणी कर रहे हैं।

यह वीडियो जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव से ठीक एक दिन पहले यानी 2 जुलाई को सामने आया। बलिया में उपेंद्र तिवारी मीडिया से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अंबिका चौधरी को लेकर विवादित बयान दे डाला.




उपेंद्र तिवारी ने कहा कि ‘अगर समाजवादी पार्टी की सदस्यता अंबिका चौधरी और नारद राय के पास है तो बलिया की जनता को निश्चित तौर पर बताने का काम करें लेकिन सदस्यता तो है नहीं. जब संग्राम यादव जी बहुजन समाजवादी पार्टी को छोड़कर सपा में आए थे तो इन्हीं अंबिका चौधरी ने बयान दिया था कि नेता और बाप बार-बार नहीं बदलते’.

उपेंद्र तिवारी ने आगे कहा कि अंबिका चौधरी ने चंद्रशेखर जी के पीछे-पीछे घूमकर राजनीति की शुरुआत की. अंबिका चौधरी जब बाद में सपा में आए तो मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के परिवार और पार्टी को तोड़ने का काम किया, बाद बसपा में गए. आगे उन्होंनें कहा कि ‘इसीलिए मैं पूछना चाहता हूं कि अंबिका चौधरी को बताना चाहिए कि कितने बाप बदले, कितनी मां बदली और कितनी अपनी बहन बदलकर राजनीति में आए हैं’.

अंबिका चौधरी की गिनती बलिया ही नहीं प्रदेश के बड़े नेताओं में होती है। सपा ने अंबिका चौधरी के बेटे आनंद चौधरी को बलिया में अपना जिला पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद ही अंबिका चौधरी ने बसपा छोड़ी दी थी और अब वह सपा के साथ दिखाई दे रहे हैं।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’