पुलिस ने छापेमारी कर सात लोगों संग 130 लीटर अपमिश्रित शराब पकड़ा

बांसडीह(बलिया)। स्थानीय पुलिस ने सोमवार के भोर में दो टीम बना कर दो जगहो से एक सौ तीस लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब के साथ कुल सात लोगो को गिरफ़्तार कर जेल भे दिया. राजपुर में कच्ची अपमिश्रित शराब देने के लिए कुछ लोग आ रहे थे. इस पर पुलिस को दो टीमें छापेमारी की तो एक जगह से एक सौ दस लीटर दो बड़े गैलन में मिला शराब पकड़ा गया. इसके साथ पाँच लोग जिसमे तीन महिलाएं और दो पुरुष मिले. जिसमे विरेन्द्र कौशली, उषा, छायाऔर सीता एंव सुल्तानपुर मे छापेमारी के दौरान बीस लीटर कच्ची अपमिश्रित अवैध शराब के साथ पतरू राजभर एंव योगेंद्र राजभर को गिरफ्तार लिया. इन सभी पर 60,72 एक्साइज एक्ट 272, 273 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया. छापेमारी टीम में एसआई पंकज अम्बष्ट, प्रताप नारायण, रामनगीना यादव, भोला यादव, ज्योति सिंह आदि रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’