अवैध शराब बनाने वाली भट्ठी पर पुलिस का छापा, बनाने वाला फरार हाथ आया शराब व लहन

सिकंदरपुर (बलिया)। पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को देर शाम दियारा कठौड़ा में छापेमारी कर शराब बनाने की भठ्ठी को नष्ट कर दिया. काफी मात्रा में निर्मित देसी शराब व उसे बनाने का सामान बरामद किया. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिहार प्रांत के ग्राम डूमरी थाना दरौली निवासी हरेंद्र यादव द्वारा कठौड़ा में कच्ची शराब बनाने की भट्टी चलाया जा रहा है. सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी त्र्यंबक नाथ दुबे, आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार, थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी, थानाध्यक्ष खेजुरी रामरतन सिंह, सिपाही विमल सिंह, उमेश कुमार, गोविंदा आदि के साथ मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर छापेमारी की. पुलिस का छापा पड़ते ही भठ्ठी पर मौजूद हरेंद्र यादव सहित अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गए.  तलाशी लेने पर 300 लीटर निर्मित देशी शराब, 25 कुंतल लहन, यूरिया, नमक व अन्य सामान पुलिस ने बरामद कर सभी सामानों को मौके पर ही नष्ट कर दिया. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’