लीलकर में पुलिस ने शराब भट्ठियों पर मारा छापा

सिकंदरपुर (बलिया)। अवैध शराब की बिक्री पर पूर्णतया रोक लगाने को लेकर शासन से चल रहे अभियान के तहत् मंगलवार को सिकंदरपुर थाना पुलिस ने लीलकर गांव में जमकर छापेमारी की. इस दौरान जमीन के अंदर गाड़े गए 250 लीटर अवैध शराब को पूरी तरह से नष्ट कर दिया   गया. इससे शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा के निर्देश पर सिकंदरपुर थानाध्यक्ष बृजेश कुमार शुक्ला अपने हमराहियों सहित लीलकर गांव में पहुंच ग्रामीणों की सहायता से धधक रही कई भट्ठियों को नष्ट किया, जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया. वह इधर उधर भाग गये. वही थानाध्यक्ष ने 4000 कुंतल लहन को भी नष्ट कर दिया तथा कई गैलन में रखे शराब को भी नष्ट कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान निरंतर चलता रहेगा तथा अवैध शराब विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कोलकला में शराब के खिलाफ आम लोगों ने बोला हल्ला

उधर सहतवार क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ जनता अब मुखर होने लगी है. इस जटिल समस्या से निदान के लिए क्षेत्र के कोलकला गांव की जनता नहर के पास बिक रहे अवैध शराब बंद कराने की मांग को लेकर सड़क पर उतर गई. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अवैध शराब बंद कराने की मांग की. इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान की सूचना पर सहतवार थाने से पहुंचे थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव ने हर हाल में अवैध शराब बंद कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’