गाजीपुर। क्राइम ब्रांच व रेवतीपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से रविवार की सुबह मऊ विधायक मुख्तार अंसारी के एक गुर्गे सहित पांच असलहा तस्करों को धर दबोचा. पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में पुलिस अधीक्षक अरविंद सेन ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि क्राइम ब्रांच व रेवतीपुर पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि बिहार प्रांत से अवैध असलहों के साथ पांच बदमाश गाजीपुर आ रहे हैं.
संयुक्त टीम ने ब्रह्मदेवता मंदिर के पास घेराबंदी करके पांचों बदमाशों को धर दबोचा. इनके पास से 9 एमएम का एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, तीन 32 बोर का पिस्टल, 32 बोर का एक रिवाल्वर बरामद किया. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम व पता बिहार के मुंगेर जनपद के अंबे चौक निवासी बजरंगी कुमार स्वर्णकार, दुर्गा थाना क्षेत्र के सादीपुर गांव निवासी सौरव कुमार गुप्ता पुत्र सुरेंद्र कुमार गुप्ता, गाजीपुर के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय गली निवासी सगीर अहमद पुत्र स्व. इकबाल अहमद, मीरगंज मुहल्ला निवासी मुहम्मद वसीम अहमद पुत्र महमूद अहमद, टाऊन हाल मुहल्ला निवासी शफीक अहमद पुत्र मतीन ये सभी बदमाश बिहार राज्य से असलहा लाकर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, आजमगढ़, वाराणसी, बलिया तथा चंदौली में बेचते हैं. जिससे इनकी अच्छी आमदनी हो जाती है.
टीम में रेवतीपुर थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह, सर्विंलांस व क्राइम ब्रांच प्रभारी शिवानंद मिश्र, श्रीप्रकाश शुक्ला, अमित कुमार मिश्रा, सुधीर राय, मोहन यादव, रामप्रताप सिंह, विनीत दूबे, भैयालाल सोनकर, धनंजय सिंह, अजय कुमार जायसवाल, दिनेश कुमार, संजय प्रसाद, विकास श्रीवास्तव, अनिल यादव आदि शामिल थे.