लूट के आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा

बैरिया (बलिया)। थाना क्षेत्र के संसार टोला के गोबर्धन पर्वत मन्दिर के पास से गुरुवार को एक लूट के आरोपी को बैरिया पुलिस ने लूट के समानों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

बैरिया थाना क्षेत्र के संसार टोला में स्थानीय निवासी अमरजीत सिंह का विगत 16 सितम्बर को मोटरसाइकिल, माइक्रोमैक्स मोबाइल व चार हजार नगदी लूट हुआ था. तब से अपराधी की तलाश बैरिया पुलिस को थी. इसी बीच गुरुवार को देर शाम मुखबिर के सुचना पर एसआई राम दिनेश तिवारी ने लूट के अपराधी संसार टोला निवासी महेश यादव को लूट की मोटरसाइकिल, माइक्रोमैक्स मोबाइल, 315 बोर का एक कट्टा, एक कारतूस के साथ धर दबोचा. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’