सर्किल के थानाध्यक्षों व चौकी प्रभारियों की पुलिस अधीक्षक ने लगाई क्लाश

बैरिया(बलिया)।  पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार रविवार को देर शाम बैरिया थाने का निरीक्षण करने पहुंचे. इस अवसर  बैरिया सर्किल के सभी थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी भी उपस्थित रहे. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने क्राईम से संबंधित, एमवीडब्लू, मुकदमो का निस्तारण, विवेचना, रजिस्टर आदि अवलोकन किये. खामियां पाये जाने पर कमियों को जल्द से दूर करने की हिदायत दिये. पुलिस अधीक्षक ने ठंड को देखते हुए गस्त बढाने, इलाके पर चौकस नजर रखने तथा आने वाले मामलों के निस्तारण में तत्परता बरतने का निर्देश दिए. इस मौके पर बैरिया सर्किल के बैरिया थानाध्यक्ष गगनराज सिंह, दोकटी थानाध्यक्ष, हल्दी थानाध्यक्ष, रेवती थानाध्यक्ष व सभी चौकी इंचार्ज, उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’