


बांसडीह(बलिया)। टावर लगाने के नामपर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना संतोष कुमार सिंह निवासी सहवाज गंज गोरखपुर को बांसडीह पुलिस ने कोल्डस्टोर के पास से गिरफ्तार किया है. कोतवाली क्षेत्र के हुसेनाबाद निवासी राजेश कुमार सिंह से टावर लगाने के नाम पर राकेश तिवारी और गौतम अग्रवाल के नाम फर्जी खाता खोलकर विभिन्न तिथियों मे बत्तीस लाख चौवन हजार नौ सौ रुपये जमा कराने के बाद ये लोग फोन बंद कर लिए. कोतवाली मे चार लोगों के खिलाफ अपराध संख्या552/15में अमानत में खयानत और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच किया. जिसके तीन आरोपीयों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. शनिवार को पुलिस संतोष कुमार सिंह पुत्र विशुनदेव सिंह निवासी सहाबगंज थाना शाहपुर गोरखपुर को भी गिरफ्तार कर चालान कर दिया.
