चुनाव के मद्देनजर पुलिस का अभियान तेज

बांसडीह(बलिया)। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन व लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से बांसडीह कोतवाली पुलिस ने राजनीतिक प्रतिनिधियों सहित पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज आपराधिक मुकदमों व गांवो में माहौल खराब करने वाले लोगों के ऊपर विभिन्न कार्रवाई करते हुए कानूनी तौर पर पाबन्द किया है. प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने बताया कि आदर्श आचार सहिंता का अनुपालन कराना हमारी प्राथमिकता है. ताकि चुनाव आयोग के मंशा के अनुरुप निष्पक्ष चुनाव कराया जा सके.

बताया कि 110 जी के तहत 98 लोगों पर, गुंडा एक्ट के तहत 12 लोगो पर, 151 के तहत कुल 76 मुकदमो में 119 व्यक्तियों पर कार्यवाई की गई है. 107 /116 में अभी तक 1535 लोगों को पाबंद किया गया है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 660 लीटर कच्ची शराब के साथ 24 व्यक्तियों पर वे गाँजा में दो किलो छियालीस ग्राम में एक ब्यक्ति, 25 आर्म्स एक्ट अबैध शस्त्र में 6 मुकदमो में 6 ब्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इसी तरह दफा 34 में 82 ब्यक्ति और 523 ब्यक्तियों को पाबंद किया गया है. वाहन चेकिंग अभियान के तहत एक लाख चालीस हजार रुपये 380 वाहनों से वसूली एव 17 वाहन सीज तथा 134 वाहनों का चालान किया गया है. प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने बताया कि जो अपराधी जमानत पर छूटे हुए हैं और उनसे चुनाव में ब्यवधान की आशंका है उनकी जमानत निरस्त्रीकरण करण की कार्यवाही की जा रही है. अभी और लोगों के उपर कार्यवाही के लिये चिन्हित किया जा रहा है. हमारी प्रथमिकता सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने की है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’