बांसडीह (बलिया)। निकाय चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तत्परता बरत रही है. नगर पंचायत बांसडीह मे प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी व चौकी प्रभारी उमेश यादव की पहल चर्चा में है. प्रभारी निरीक्षक की रिपोर्ट पर नगर के एक सौ पचास लोगों को लालकार्ड थमाया गया है. पुलिस ने छपे छपाए लाल पर्ची मे कहा गया है कि आप द्वारा नगर निकाय के चुनाव में गड़बडी करने कराने की आशंका है. आप द्वारा मतदाताओं को धमकाने, प्रलोभन देने, मतदान प्रभावित करने, लड़ाई झगड़ा कराने की आशंंका पर ही यह लाल पर्ची आपको दी जा रही है. आप को सतर्क किया जाता है कि मतदान से पूर्व या पश्चात व मतदान के दिन मतदान केंद्र या आस पास किसी तरह की गड़बड़ी नही होनी चाहिए. नही तो कड़ी कार्यवाही की जद में आ सकते हैं।