वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक चोर को धर दबोचा

Police caught bike thief during vehicle checking
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक चोर को धर दबोचा

रसड़ा (बलिया).  क्षेत्र के कटहुरा मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक चोर को दौड़ा कर पकड़ लिया.
बाइक चोर के पास से चोरी की दो बाइक एवम् एक कट्टा बरामद किया गया. युवक को विभिन्न धाराओं में न्यायालय भेज दिया.
उ0 नि0 अमरजीत यादव अपने हमराहियों संग संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में वाहन चेकिंग कर रहे थे. सिधागर घाट की तरफ से एक बाइक सवार युवक आया और कटहुरा मोड़ से तिराहीपुल की तरफ जाने के लिये मुड़ा कि बाइक की रोशनी में पुलिस वालो को देख कर पीछे मुड़ कर भागना चाहा कि लड़खड़ा कर बाइक से गिर गया.

पुलिस ने दौड़कर बाइक सहित युवक को पकड़ लिया . कड़ाई से पूछने पर अपना नाम बलवन्त कुमार पुत्र हरेन्द्र कुमार निवासी चन्द्रवार थाना नगरा बताया. तलाशी के दौरान उसके पैंट से एक कट्टा पाया गया. प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया जो बाइक पाई गई है उसका जांच करने पर वाहन स्वामी का नाम फेकू सिंह यादव पुत्र दलसिंगार सिंह यादव सहाददपुरा मऊ का पाया गया.

एक अन्य हीरो होण्डा सुपर स्पलेन्डर युवक की निशानदेही पर बरामद हुई. जिसका जांच करने पर वाहन स्वामी का नाम कन्हैया प्रसाद पुत्र हरिहर प्रसाद रसड़ा बलिया का पाया गया. इस टीम में हे0का0 पंकज पाण्डेय, अजीत सिंह, उमेश कुमार, अजय कुमार सरोज सिपाही शामिल रहे.

रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’