बिल्थरारोड (बलिया)। पंजाब से मंगाकर जनपद में निकाय चुनाव में सप्लाई की नियत से जा रही भारी मात्रा में अवैध विस्की शराब की खेप शनिवार की सुबह उभांव पुलिस के हत्थे चढ़ी. तस्करों को पकड़ने के लिए करीब 20 घंटे तक उभांव थाना पुलिस व स्वाट टीम को ताक व घात लगाकर इंतज़ार करना पड़ा. शनिवार को अहले सुबह तीन बजे के आसपास सफलता हाथ लगी. पुलिस ने तुर्तीपार शमशान घाट के समीप से दो लग्जरी गाड़ी में विस्की शराब संग भाग रहे एक तस्कर को दबोच लिया. दो गाड़ियों से पुलिस ने करीब 90 पेटी एवं तुर्तीपार शमशान घाट के समीप बगीचे में डंप किए गए करीब 510 पेटी अवैध विस्की शराब बरामद किया. सप्लाई के लिए पंजाब निर्मित बरामद विस्की की कीमत करीब 24 लाख बताई जा रही है. क्रेजी रोमियो नाम से बरामद विस्की शराब पंजाब से अरुणाचल प्रदेश के लिए निकला था. किंतु इसे निकाय चुनाव में वोट के बदले बांटने हेतु बलिया जनपद में तस्करों द्वारा सप्लाई किए जाने की नियत से मंगाया गया था. उभांव इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि एसओजी प्रभारी विनित राय, एसआई कमलेश यादव, बीपी सिंह संग वे स्वयं मुखबीर की सूचना पर भारी संख्या में हमराही के साथ शुक्रवार से ही शराब तस्करों की टोह में लगे थे. शनिवार की सुबह करीब पौने तीन बजे के आसपास सफेद रंग की टाटा बोल्ट एक्सएम यूपी 60 एए3645 तेज रफ्तार में जा रहा था. जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो गाड़ी की रफ्तार और बढ़ गई. अनियंत्रित हो उक्त गाड़ी सड़क किनारे गडढे में चली गई और अंधेरे का लाभ उठा सवार भाग निकले. पुलिस ने उक्त गाड़ी से 40 पेटी विस्की शराब बरामद किया. ठीक इसके पीछे सफेद रंग की स्कार्पियों सं. यूपी 60 जे 4019 भी पहुंची. जिससे पुलिस ने करीब 50 पेटी शराब बरामद कर लिया और स्कार्पियों चालक मुलायम यादव ग्राम बेरुआरबारी थाना सुखपुरा बलिया निवासी को गिरफ्तार कर दोनों लग्जरी वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया. मुखबिर की सूचना पर ही पुलिस ने अहले सुबह तुर्तीपार शमशान घाट के समीप बगीचे में मिलावटकर अपमिश्रित शराब बनाने की नियत से डंप किए गए 510 पेटी शराब बरामद किया. पुलिस ने मौके से नकली शराब बनाने हेतु फिटकरी व नौशादर आदि भी बरामद किया है.