दुबहर क्षेत्र से फरार चल रहे 60 वर्षीय वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

दुबहर, बलिया. पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरन नय्यर के निर्देश पर अपराध उन्मूलन एवं अपराधियों व वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान के तहत दुबहर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली.

दुबहर पुलिस ने कई महीनों से फरार चल रहे वांछित वारण्टी अभियुक्त तारकेश्वर यादव पुत्र तिनकोडी यादव उम्र लगभग 60 वर्ष को बुधवार के दिन लगभग 12.35 बजे उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया.

दुबहर थानाध्यक्ष आर.के.सिंह ने मय हमराही फोर्स द्वारा आरोपी तारकेश्वर को गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ न्यायालय जूडिशियल मजिस्ट्रेट द्वितीय, जनपद बलिया से गैर जमानती वारण्ट जारी था और वह फरार चल रहा था. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए चालान कर आरोपी को न्यायालय भेज दिया.

(दुबहर से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE