गड़वार थाने की पुलिस व स्वाट टीम ने नरांव गांव से पिकप में लदी 15 लाख रूपए के हरियाणा निर्मित अवैध शराब पकड़ने के साथ आरोपी को धर दबोचा
बलिया. गड़वार थाने की पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से बुधवार की सुबह 11 बजे नरांव गांव से पिकप में लदी 15 लाख रूपए के हरियाणा निर्मित अवैध शराब पकड़ने के साथ ही एक आरोपी को धर दबोचा. कुल 3204 लीटर शराब बरामद की गई है.
पुलिस ने पिकप को सीज करने के साथ ही आरोपी को संबंधित धाराओं में न्यायालय चालान कर दिया. गड़वार थाने की पुलिस व स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि नरांव गांव में एक पिकप खड़ी है.
तभी पुलिस मौके पर पहुंचकर पिकप की तलाशी ली तो उसमें से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई, कुल 3204 लीटर जिसकी कीमत 15 लाख रूपए हैं. पकड़े गए आरोपी आशु गुप्ता पुत्र सत्यनरायण गुप्ता छोटी बिशहर थाना खेजुरी का रहने वाला है. पुलिस ने पिकप को सीज करने के साथ ही आरोपी को संबंधित धाराओं में न्यायालय चालान कर दिया है.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट