![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सिकन्दरपुर। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर जमीन के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस वारदात में अजिमल्लाह अंसारी घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें – जमीन विवाद में भिड़े दो पट्टीदार, तीन जख्मी
सूत्रो की माने तो दोनों पक्षों मे लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. जिसमे कई बार राजस्व विभाग के उच्चधिकारी भी जा चुके है, लेकिन आज तक मामले का निस्तारण नहीं हो सका. लोगों की माने तो सुबह अजीमुल्लाह अंसारी पुलिस को सूचना देकर अपनी दीवार जुडवा रहे थे. तभी दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई. कहासुनी होते होते दोनों पक्षों में लाठी डण्डे चलने लगे, जिसमे अजीमुल्लाह को चोट लग गयी. पुलिस ने अजीमुल्लाह अंसारी की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ धारा 427, 452, 323, 504 व 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें – गोसाईंपुर में भूमि विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.