प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी 20 को इलाहाबाद में

इलाहाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी को शहर  में होंगे. वह वायुसेना के विमान से 2.50 बजे बमरौली एअरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से हेलीकॉप्टर से 3.15 बजे अंदावा हेलीपैड पर उतरेंगे. इसके बाद कार से संत निरंकारी सत्संग परिसर में बने मंच पर पहुंचेंगे. वह 3.25 से 4.25 तक जनसभा को सम्बोधित करेंगे. शाम 4.30 बजे बमरौली एअरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. यहां से 5.05 बजे दिल्ली चले जायेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सहित पूरे शहर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’