सिकंदरपुर (बलिया )। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नरेंद्र मोदी विचार मंच के सदस्यों ने क्षेत्र के बालूपुर गांव में पौधे लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया.
अजय शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि पर्यावरण के बिना सृष्टि की कल्पना करना संभव नहीं है. थोड़े से लाभ के लिए हम पर्यावरण को दूषित करते जा रहे हैं. सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए हर वर्ष एक बार जरुर लगायेंगे. विनोद गुप्ता, ओमप्रकाश तिवारी, रमायण गुप्ता ,प्रवीण दुबे ,बेचु तिवारी आदि मौजूद रहे।