प्रद्युम्न बाबा के पास पीपल का पौध रोपित कर युवाओं ने किया पौधरोपण की शुरुआत

बैरिया(बलिया)। सोनबरसा गांव के युवकों द्वारा गांव को स्वस्थ, स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने की कड़ी में वृक्षारोपण अभियान की रविवार को शुरुआत की गई.

जिसके प्रथम चरण में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन उत्सर्जन करने वाले पीपल का पौध प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा परिसर में प्रद्युम्न बाबा के स्थान के पास रोपित किया गया. यहां यह गौर तलब है कि प्रद्युम्न बाबा स्थल सोनबरसा गांव के लिए खास उपासना का केन्द्र है. यहां एक बहुत पुराना नीम का पेड़ है. गांव के लोग आस्था के चलते नीम के पेड़ की हर प्रकार से सुरक्षा करते हैं, उसी के नजदीक पीपल का पौध रोपित कर गांव के लिए स्वास्थ्य, समृद्धि की कामना के साथ अपने अभियान की शुरुआत युवाओं ने इसी स्थान से की.


इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी एसके शर्मा ने पौध रोपित कर युवाओं के अभियान की शुरुआत करते हुए युवाओं को पीपल, बरगद, कदम एवं छितवन, अशोक आदि वृक्षों के औषधीय गुण, छाए तथा सौन्दर्य तथा स्वस्थ वातावरण के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से बताया और सबसे खास यह रहा कि गांव के युवाओं ने बड़े ध्यान से उनकी बातों को सुना तथा संकल्प भी लिया.


गांव के इन्हीं युवाओं द्वारा इसके पहले भी विगत माह में पूरे गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे गाँव की सफाई भी की जा चुकी है.
अभियान में रामेश्वर सिंह, सुबेक सिंह , बब्लू सिंह, ढुनमुन सिंह, भोलू सिंह, हिमांशु विक्की, विशाल छोटू, राहुल सिंह, रुद्रेश सिंह, प्रद्दुम्न,राजा मिश्रा, पवन रॉकी, पंकज सिंह, सोनू सिंह, रोशन दुबे, मीनू जी, पंकज कुमार, भीम जी यादव, घुरुल उपाध्याय, राजू सिंह एवं अंजनी उपाध्याय सहित दर्जनों युवा रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’