

बलिया। आगामी 24 एवं 25 अक्टूबर को विधान भवन के सामने राज्य कर्मचारियों एवं मानदेय आधारित कर्मचारियों का प्रदर्शन आयोजित है. उक्त प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए उ0प्र0 राज्य कर्मचारी महासंघ की बैठके निरन्तर चल रही है. इसी क्रम में गुरुवार को महासंघ की बैठक सिंचाई विभाग स्थित संघ भवन में हुई.
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अजय कुमार यादव ने कहा है कि उक्त दो दिवसीय प्रदर्शन को ऐतिहासिक बनाने के लिए जनपद से भारी संख्या राज्य कर्मचारी तथा मानदेय आधारित कर्मचारी शामिल होंगे. उ0प्र0 मिनिस्ट्रीयल फेडरेशन सर्विसेज के जिलाध्यक्ष दयाशंकर ने कहा कि सभी कर्मचारियों को एक जुट होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना आवश्यक हो गया है. महासंघ के जिला मंत्री राजेश कुमार रावत ने जनपद के कर्मचारियों से भारी संख्या में लखनऊ पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है. बैठक में प्रताप नारायण, ददन भारती, रंजय यादव, रेनू शर्मा, विमला आदि उपस्थित थे. अध्यक्षता अजय कुमार यादव व संचालन राजेश कुमार रावत ने किया.
