रेवती (बलिया)। स्थानीय पुलिस द्वारा मंगलवार की रात गस्त के दौरान एक बाईक सवार युवक को पिस्टल के एक युवक को गिरफ्तार किया है. बुधवार को उसे संगत धाराओ में निरुद्ध कर चालान कर दिया.
थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एसआई नगेद्र पांडेय, विजय प्रताप सिंह हमराह सिपाहियो के साथ रात्रि गस्त पर निकले थे. गायघाट ग्राम सभा स्थित गायघाट नौवाबारा रेल्वे क्रासिंग के पास मंगलवार की रात एक युवक बाईक से आ रहा था. देर रात बाईक सवार को आता देख पुलिस को शक हुआ. उसके भागने से पूर्व हमराह सिपाहियो ने दबोच लिया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मुरली यादव निवासी गांव लमुही थाना रेवती बताया. तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुआ. उसकी फैशन प्रो बाईक भी बिना नंबर की थी. बाईक को सीज कर युवक को जेल भेज दिया गया.