गाजीपुर। जनपद के करीमुद्दीन पुर थाना क्षेत्र के भरौली कला के पास बुधवार की रात साढे़ नौ बजे सुबास राम टुन्नू पुत्र तुलसी अचानक पुलिस को देखकर भागने लगा. एसआई अशोक गुप्ता कान्स्टेबल सौरभ मौर्या एवं परवेज अली ने उसे दौड़ा कर पकड लिया. उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया. इस बारे में थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर बालमुकुन्द मिश्र ने बताया की आरोपी थाने का मजारिया हिस्ट्रीशीटर है. बड़े अपराधी के रूप में इसका एक इतिहास है. अारोपी को गुरुवार को जेल भेज दिया गया.