बिल्थरारोड (बलिया)। क्षेत्र के ऑटवा तुर्तीपार स्थित मां शकुंतला देवी उमा विद्यालय के कार्यालय का बुधवार की रात्रि ताला तोड़कर चोरों ने आलमारी में रखा लैपटाप, एक लाख 25 हजार रुपये नगद, विद्यालय के अभिलेख तथा अन्य कागजात चुरा लिए. विद्यालय प्रबंधक को इसकी जानकारी बृहस्पतिवार की सुबह हुई. विद्यालय के प्रबंधक सत्यप्रकाश जायसवाल द्वारा इसकी सूचना उभांव पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुट गयी है.
जानकारी के अनुसार मां शकुंतला देवी उमा विद्यालय तुर्तीपार के कार्यालय का बुधवार की रात्रि चोरों ने ताला तोड़कर कार्यालय में रखी आलमारी को तोड़ने के बाद उसमे रखे डेल लैपटाप, एक लाख 25 हजार रुपये नगद तथा छात्र प्रवेश पंजिका, अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर, पत्र व्यवहार रजिस्टर सहित अन्य जरूरी कागजात चुरा लिए. बृहस्पतिवार की सुबह ग्रामीण शौच करने गए तो विद्यालय के कार्यालय का टुटा हुआ ताला देख सन्न रह गए और इसकी सूचना प्रबंधक को दिए. प्रबंधक सत्यप्रकाश जायसवाल वहां पहुंचकर कार्यालय में बिखरा हुआ सामान देख अवाक रह गए. विद्यालय से कुछ दूरी पर खेत में लैपटॉप का बैग व की बोर्ड मिला. इसकी सूचना पुलिस को दी.