सुरहिया गांव के पास पिकप ने बाइक सवार को रौंदा

बांसडीह (बलिया)। सहतवार थाना क्षेत्र के  सुरहिया गांव के समीप गुरुवार को पुलिया के पास मोटर साइकिल और पिकप में भिड़ंत के दौरान मोटर साइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक पिकप लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.

सुरहिया गांव के समीप गुरुवार को पुलिया के पास मोटर साइकिल और पिकप में भिड़ंत के दौरान मोटर साइकिल चालक रविंद्र चौहान की मौके पर ही मौत हो गई. (फोटो – रितेश तिवारी, सहतवार, बलिया)

 

जानकारी के मुताबिक बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर निवासी रविंद्र चौहान (40) पुत्र राम सिंघासन चौहान अपने घर शाहपुर से सहतवार किसी कार्य से जा रहे थे. इसी बीच सुरहिया के पास सहतवार की तरफ से आ रही पिकप ने रविन्द्र की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. रविंद्र चौहान वही पर घायल हो गिर गए  और उनकी ठौर मौत हो गई. अचानक हुई भिड़ंत के बाद वहां ग्रामीण इकट्ठे हो गए.

इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी और पॉकेट में रखे डायरी पर लिखे पते पर घर वालों को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही रविंद्र के पिता और उनके गांव के लोग घटनास्थल  पहुंच गए. बेटे की लाश देख रामसिंघासन बेसुध हो गए. उधर से गुजर रहे सपा नेता नीरज सिंह गुडू ने रूक कर लाश को  गाड़ी से सहतवार थाना भिजवाया. पुलिस ने रविंद्र के पिता राम सिंघासन चौहान की तहरीर पर रिपोर्ट अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर लाश को बलिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’