पिकअप ने बाइक सवार को रौदा हालत गंभीर

बैरिया, बलिया. तेज रफ्तार पिकप गाड़ी ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर. बैरिया माझी मार्ग एनएच 31 पर मिश्रा के मठिया गांव के सामने एक पीकअप अनियंत्रित होकर बाइक सवार को रौद दिया. जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहायता से आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया. वहां भी हालत गंभीर होते देख कर डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत बनारस के लिए रेफर कर दिया. बताते चलें कि राकेश यादव 10 वर्षीय अपने बेटे के लिए डोमन टोला से बैरिया साइकिल खरीदने के लिए आए थे. साइकिल खरीदने के बाद बैरिया से अपने गांव डोमन टोला लौट रहे थे तभी एनएच 31 पर सामने से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप और उनकी बाइक में टक्कर हो गई. पिकअप इतनी तेज रफ्तार से थी कि नियंत्रण नहीं हो पाई. टक्कर होने के बाद उनका पीछा बैठा लड़का दूर जा गिरा जबकि राकेश यादव के ऊपर से चढ़ती हुई पीकअप भाग खड़ी हुई.

इस स्थिति में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किसी तरह से पहुंचाएं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल व मोटरसाइकिल दोनों के परखचे उड़ गए. घटना की सूचना पर पहुंची बैरिया पुलिस एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाया एवं क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल व साइकिल को उठाकर थाने ले गई. हादसे के बाद चालक पिकअप लेकर भागने में सफल रहा.
बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’