15 फीट नीचे खाई में पलटी पिकअप, भारी मात्रा में दूध और दही का हुआ नुकसान

Pickup overturned in ditch 15 feet below, huge quantity of milk and curd lost
15 फीट नीचे खाई में पलटी पिकअप, भारी मात्रा में दूध और दही का हुआ नुकसान

बलिया. जनपद के नगरा से दूध, दही लेकर बिहार के सासाराम जा रही मैजिक पिकअप राजेश्वर मोड़ के आगे मगई नदी पुल पर चढ़ते समय असंतुलित होकर 15 फुट नीचे खाई में पलट गई. चालक के बगल में बैठा व्यक्ति घायल हो गया. इस घटना में चालक बाल – बाल बच गया. गाड़ी पलटने से गाड़ी पर लोड दूध, दही भारी मात्रा में नुकसान हो गया.

जानकारी के अनुसार रात में नगरा से एक कम्पनी का दूध, दही लोड करके मैजिक पिकअप बिहार के सासाराम जा रही थी. इसी बीच रात करीब ढाई बजे नरहीं, बैरिया मगई पुल की चढ़ाई पर सामने से आ रही ट्रक से बचने के लिए चालक सड़क के किनारे नीचे उतरा. मैजिक पिकअप सड़क के किनारे पलटते हुए 15 फुट नीचे खाई में चली गई.

गाड़ी चालक के बगल में बैठा विकास कुमार (26) वर्ष निवासी सासाराम, बिहार गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि चालक बाल बाल बच गया. मैजिक पिकअप में लोड दूध, दही भारी मात्रा में नुकसान हो गया. घायल को सीएचसी पहुंचाया गया. गाड़ी और चालक भी सासाराम बिहार के बताए जा रहे हैं.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’