रांची से बलिया आ रहे पिकअप ड्राइवर की बक्सर में हत्या

बक्सर। इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा बधार में पिकअप चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. चालक का शव पिकअप के अंदर ही बरामद किया गया है. चालक की पहचान बच्चा पाल के रूप में की गई है, जबकि पिकअप बलिया निवासी शोभनाथ यादव की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई. घटना की जानकारी देते हुए सदर डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि चालक का शव गाड़ी के अंदर से बरामद किया गया है. गाड़ी के अंदर ही चालक को बेहद करीब से गोली मारकर हत्या के बाद गाड़ी लॉक कर अपराधी फरार हो गए. सुबह बधार की ओर निकले ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई.

मृतक चालक की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच अनुमान किया जा रहा है. बरामद की गई पिकअप बलिया निवासी शोभनाथ यादव की है, जिसे बच्चा पाल नामक चालक चला रहा था. गाड़ी के अंदर से बरामद कागजातों से पता चला है कि पिकअप संख्या यूपी 65 एचटी 5572 पर रांची से गोभी लादकर चालक बलिया के लिए चला था. इस बीच रांची से बलिया मुख्य मार्ग को छोड़कर चालक कुकुढ़ा कैसे और क्यों गया यह अभी समझ से परे है. कुकुढ़ा के सुनसान बधार में बीती रात अंजाम दी गई. घटना की जानकारी ग्रामीणों को सुबह बधार जाने के क्रम में मिली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची इटाढ़ी पुलिस जांच में जुट गई. इस बीच घटनास्थल पर सदर डीएसपी सतीश कुमार भी पहुंचकर जांच में लगे हुए हैं. हत्या का फिलहाल कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. रांची बलिया मुख्य पथ से काफी दूर हुई घटना में लूटपाट की भी कोई सम्भावना नहीं दिखाई दे रही है. डीएसपी ने बताया कि कुकुढ़ा तक पिकअप के आने का मकसद हत्या की महत्वपूर्ण कड़ी है, जिसकी जानकारी मिलते ही अपराधियों तक पहुंचना आसान हो जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’