
बैरिया (बलिया)। फूलन सेना ने कोटवां जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल निषाद के अध्यक्षता में बैठक किया. फिर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर का पुतला फूंका. हरियाणा सरकार को बर्खास्त करने की मांग की.
बैठक में फूलन सेना के वक्ताओं ने कहा जिस तरह राम रहीम प्रकरण में हरियाणा में हत्याएं, आगजनी की घटना हुई, यह सब सरकार के सह देने से हुई है. फूलन सेना ने हरियाणा सरकार को बर्खास्त करने की मांग की, साथ ही निषाद, बिन्द, राजभर, कहार, कुम्हार आदि 17 जातियों को अनुसूचित शामिल करने, खरवार, गोड़, शिल्पी जाति का एससीएसटी का प्रमाण पत्र जारी करने की भी मांग की. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस देश मे बलात्कारी को हेलिकॉप्टर से जेल भेजा जाए, उस देश की महिलाओ की सुरक्षा कहा सम्भव है. राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल निषाद ने कहा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले लोग बेटी का इज्जत लूटने वालो के साथ खड़े नजर आ रहे है. उक्त मौके पर जिलाध्यक्ष गंगा सागर निषाद, आफताब आलम, पन्नालाल निषाद, भोला जी, शिवपूजन निषाद, गौरीशंकर, धर्मनाथ, सुग्रीम, श्यामसुंदर आदि दर्जनों फूलन सेना के लोग मौजूद रहे.