


बिल्थरारोड(बलिया)। उभांव थानान्तर्गत तुर्तीपार गांव के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. काफी देर तक सड़क के किनारे अचेत पड़े अधेड़ को सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. अधेड़ की पहचान नवानगर पीएचसी पर तैनात फार्मेसिस्ट के रूप में हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर जिला निवासी विजयभान यादव 58 वर्ष नवानगर पीएचसी पर फार्मेसिस्ट के पद तैनात हैं. सोमवार की सुबह बाइक से अपने घर से नवानगर जा रहे थे. भागलपुर पुल क्रास कर जब वे तुर्तीपार रेगुलेटर के पास से गुजर रहे थे कि तभी एक अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वे वाहन समेत दूर जा गिरे. काफी देर बाद जब ग्रामीणों की उनपर नजर पड़ी तो उन्होने इसकी सूचना पुलिस को दी.
