पीजी कालेज सुदिष्टपुरी में बीएचयू की घटना से आक्रोश, फूंका कुलपति का पुतला

​बैरिया/ सिकंदरपुर (बलिया)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय  की छात्राओं पर शनिवार को पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को श्री सुदृष्टि बाबा पी जी कालेज सुदिष्टपुरी के छात्रो / छात्र नेताओं ने बीएचयू के  कुलपति का पुतला फूंका तथा उन्हें बर्खास्त करने कि मांग किया. इससे पहले छात्र नेताओं ने बैठक कर बीएचयू कि छात्राओ पर हुई लाठी चार्ज को अमानवीय कृत्य बताते हुए इस घटना की निंदा की. छात्र नेताओं ने कहा कि अगर यथा शीघ्र इस घटना के जिम्मेदार लोंगो पर कार्यवाई नही हुई तो आंदोलन को और तेज करेंगे. बीएचयू के कुलपति का पुतला दहन करने से पूर्व छात्र नेताओं ने जमकर नारेबाजी किया. इस मौके पर पीजी कालेज के अध्यक्ष अभिजीत तिवारी, पूर्व अध्यक्ष निर्भय सिंह गहलौत, पियूष सिंह, लालबहादुर सिंह, दुर्ग विजय, रवीना सिंह, रौशनी सिंह, नीतू यादव, संगीता वर्मा आदि छात्र छात्राएं शामिल रहे.

सिकंदरपुर बलिया में पिछले दिनों बीएचयू की छात्राओं पर प्रशासन द्वारा किए गए बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज की घोर निंदा करते हुए सिकंदरपुर बस स्टेशन चौराहे पर बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने कुलपति का  प्रतीकात्मक पुतला फूंक विरोध जताया, तथा दोषियों के खिलाफ उचित करवाई करने की मांग किया.जितेश कुमार वर्मा, रोहित कुमार वर्मा, तारिक अजीज, मारकंडे यादव, कमलेश यादव, सुमंत तिवारी, मनोज यादव, सचिन सिंह हरिंदर पासवान आदि छात्रों ने शासन विरोधी नारे लगाते हुए पुतले का दहन किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’