अनशनकारियों की स्थिति खराब होने की जानकारी होते ही भड़क उठे थे छात्र
बैरिया (बलिया)। क्षेत्रीय भाजपा विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह के हस्तक्षेप से श्री सुदृष्टि बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुदिष्टपुरी में छात्रसंघ अध्यक्ष सहित तीन लोगों द्वारा चलाया जा रहा आमरण अनशन समाप्त हुआ. विधायक ने आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुए आगामी 2 दिसम्बर तक छात्रों से शान्ति बनाए रखने का अनुरोध किया.
साथ ही महाविद्यालय प्रशासन से कहा कि इस बीच छात्रों की सहमति से महाविद्यालय के जिस शिक्षक को चाहें उनको कमेटी मे शामिल करें जिसमे प्रशासन की तरफ से तहसीलदार भी रहें. छात्रों की हर मांग व समस्या का समाधान कर लिया जाय. आवश्यकता हो तो हम भी उस कमेटी में सहभागिता कर लेगे. लेकिन हर हाल में सहानुभूति पूर्वक विमर्श कर यहां की समस्या का समाधान कर लिया जाय.
विधायक के सुझाव व आश्वासन पर अनशन पर अनशन समाप्त हुआ और अनशन पर बैठे छात्रसंघ अध्यक्ष रवि कुमार मौर्य, छात्रनेता रितेश सिंह व विकास कुमार गुप्ता अपनी नौ मांगो को लेकर सोमवार से आमरण अनशन पर बैठ गये थे. अनशनकारियों की हालत बिगड़ने की जानकारी होते ही छात्र भड़क उठे. बैरिया थानाध्यक्ष की उपस्थिति मे ही छात्र प्राचार्य पर मारपीट तक करने पर आमादा दिखे. सूचना पर उपजिलाधिकारी बैरिया राधेश्याम पाठक, तहसीलदार शशिकान्त मणि, बैरिया प्रधानप्रतिनिधि शिवकुमार मंटन आदि पहुंच कर माहौल शान्त कराने व वार्ता कराने की कोशिश मे लगे थे. उसी दौरान महाविद्यालय पर पहुंचे विधायक ने मामले सीधे हस्तक्षेप करते हुए माहौल को शान्त कराते हुए छात्रों से वार्ता कर 2 दिसम्बर तक समस्त जायज मांगों को पूरा कराने का भरोसा दिया. तब जाकर महाविद्यालय का माहौल शान्त हुआ.