पीजी कालेज सुदिष्टपुरी: एमए के 46 छात्रों का नहीं आया प्रवेश पत्र, अनशन पर बैठे छात्र

बैरिया(बलिया)। पीजी कॉलेज सुदिष्टपुरी में एमए समाजशास्त्र व हिन्दी प्रथम समेस्टर के छात्रों का पंजीकरण व प्रवेश पत्र नहीं आने से क्षुब्ध छात्रनेता विकास कुमार गुप्त रविवार मे महाविद्यालय परिसर में प्रवेश पत्र की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. उनके समर्थन में कई छात्र छात्राएँ भी अनशन स्थल पर बैठे हैं. महाविद्यालय परिसर में आन्दोलित छात्रों का कहना है कि आगामी 26 दिसम्बर से एमए प्रथम समेस्टर की परीक्षा शुरू होने वाली है, और आजतक यहां एमए के लिए नव सृजित समाजशास्त्र विषय के 19 व हिन्दी विषय के 27 कुल 46 छात्रों का न तो नामांकन नम्बर आया है, और न ही प्रवेश पत्र ही आया है. इस संदर्भ में जब हम लोग अपने प्राचार्य से बात किए तो उनका कहना था कि हमने विषय स्वीकृत कराया है. हमारे पास पर्याप्त शिक्षक हैं. हमने पढ़ाई शुरू कराया, प्रवेश लिया, नामांकन व प्रवेश पत्र नहीं आने पर हमने कुलपति महोदय को बात बताई है. हमें आश्वासन मिला है. बच्चों का भी रजिस्ट्रेशन कर लिया जाएगा. सभी परीक्षा देंगे. जैसे-जैसे परीक्षा का समय नजदीक आता गया छात्रों की बेचैनी बढने पर हम लोग कुलपति महोदय से मिले. उनका कहना था कि सुदिष्टपुरी में क्या हो रहा है. यह समझ से परे है. वहां के लिए तो विश्वविद्यालय से अनुमति नहीं मिली है. यूजीसी के कुछ मानक होते हैं. कुछ तौर तरीके होते हैं. जिसके आधार पर ही प्रवेश और परीक्षाएं होती हैं. फिलहाल हमारे यहां सुदिष्टपुरी पीजी कॉलेज के एमए हिंदी और समाजशास्त्र विषयों के लिए छात्रों का पंजीकरण नहीं है. छात्र नेता छात्रो के प्रवेश पत्र की मांग पर अड़े है. उनका कहना था 46 छात्र छात्राओं का भविष्य बर्बाद हो यह बर्दाश्त नहीं. इस अवसर पर जीत यादव पिकू, रामबालक यादव, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अनुज यादव, नितेश सिंह, मोहम्मद शहजाद, रवि कुमार केसरी, अंकित कुमार, मनजी वर्मा, रिंकू सिंह, नन्दिनी सिंह, रोशनी सिंह, गीता सिंह, रिंकी वर्मा, मनीषा ठाकुर आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’