पीजी कालेज सुदिष्टपुरी व दुबेछपरा के छात्रनेता 18 मई को तहसील पर देंगे धरना

बैरिया(बलिया)। सुदिष्टपुरी व दुबेछपरा के छात्र नेता संयुक्त रूप से रानीगंज बाजार में बैठक किए. बैठक में छात्र नेताओं ने सुदिष्टपुरी स्नाकोत्तर महाविद्यालय के कार्यवाहक प्रचार्य को फर्जी तरीके से नौकरी करने का आरोप लगाया.आक्रोशित छात्र नेताओं ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि 18 मई को बैरिया तहसील के प्रांगण में विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. अगर इसके बाद भी कार्यवाही नही हुई तो 28 मई को जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा. छात्र नेताओं का आरोप है कि कार्यवाहक प्रचार्य के सम्बन्धित दस्तावेज उच्च अधिकारी मांगे हैं. इसके बाद भी प्रचार्य ने किसी भी अधिकारी को दस्तावेज नही दिए. इसके बाद भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया है. जिससे छात्र नेता आंदोलन के लिए बाध्य हुए है. बैठक में रोशन दुबे, नितेश सिंह, अजित यादव, अतुल उपाध्याय, मुकुल सिंह, जितेन्द्र यादव, शशिभूषण यादव, धीरज तिवारी, राहुल गुप्ता, अभषेक साह, राणाप्रताप सिंह आदि मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता आनन्द कुमार सिंह व संचालन विकास कुमार गुप्ता ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE