मझौवां(बलिया)। अमर नाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव गहमा गहमी के बीच सम्पन्न हुआ. छात्रसंघ चुनाव सुबह अपने निर्धारित समयानुसार प्रारम्भ हुआ. मुख्य गेट से गुजरने के बाद त्रस्तरीय जाँच के बाद वोट डालने की कड़ी व्यवस्था की गयी थी. इस बीच छात्र -छात्राओं में मतदान के लिए खासा उत्साह देखने को मिला. दोपहर में भीड़ के कारण छात्र – छात्राओं को घंटो लाइन में खड़ा होना पड़ा. 2 बजे तक कुल 1920 वोटों में से 1243 वोटों की पोलिंग हुयी. आधे घण्टे ब्रेक के बाद मतगणन प्रारम्भ हुयी. अमरनाथ मिश्र पीजी कालेज छात्र संघ चुनाव में संदीप कुमार यादव “त्यागी” अध्यक्ष तथा महामंत्री पद पर विकास कुमार सिंह विजयी हुए. चुनाव अधिकारी डॉ. श्याम बिहारी श्रीवास्तव ने अध्यक्ष पद पर संदीप कुमार यादव “त्यागी” को निर्वाचित घोषित किया. संदीप कुमार यादव की 656 मत पाकर 82 मतों से जीत हुई. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रोशन कुमार दुबे को 574 मत पाकर संतुष्ट रहना पडा. महामंत्री पद पर निर्वाचित विकास कुमार सिंह 671 मत पाकर 130 वोट से जीते. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सोनू कुमार वर्मा को 541 मत मिले. उपाध्यक्ष पद पर दीपक कुमार यादव, पुस्तकालय मंत्री के पद पर मोहित कुमार सिंह और कला संकाय प्रतिनिधि के पद पर राजेश कुमार ठाकुर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गणेश कुमार पाठक चुनाव अधिकारी डॉ. श्याम बिहारी श्रीवास्तव सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ शिवेश राय ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है. चुनाव कार्यक्रम समाप्त के बाद पुलिस पार्टी पर कुछ शरारती लोगों ने पथराव कर दिया. जिन्हे हल्के बल का प्रयोग कर पुलिस ने दूर तक खदेड़ दिया.