​पीजी कालेज सुदिष्ट पुरी में छात्र नेताओं ने प्राचार्य व पुलिस प्रशासन का किया पुतला दहन

बैरिया (बलिया)। टीडी कालेज बलिया के छात्रनेताओं पर फ़र्जी मुक़दमा दर्ज होने व जेल भेजे जाने के विरोध में श्री सुदृष्टि बाबा  पीजी कॉलेज सुदिष्टपुरी के छात्र  नेताओं ने बुधवार को महाविद्यालय के मुख्य गेट पर टीडी कालेज के प्राचार्य व जिला प्रशासन का पुतला दहन किया व नारेबाजी की. पुतला दहन करने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष अभिजीत तिवारी, मुकेश यादव, भवानी सिंह,गजेन्द्र मौर्य, दीपक शर्मा रुद्र, अभय नारायण सिंह अंकु, विशाल सिहं, अवधेश वर्मा, अखिलेश चौरसिया, प्राजंल वर्मा, विक्की, संजीव राम, अंगद यादुवंशी, अंशु यादव, अमन सिद्दकी, लाल बहादुर सिंह  शास्त्री आदि लोग मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’