सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के गोसाईंपुर में सोमवार की शाम को अत्यधिक शराब व कीटनाशक दवा पीने से अनिल वर्मा (35) की हालत गंभीर हो गई. परिवार वाले इलाज हेतु उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराए हैं. गांव के सत्यराम वर्मा का पुत्र अनिल शराब पीने का आदी है. सोमवार को देर शाम वह नशे की हालत में घर आया उसी दौरान गलती से अनिल ने घर में पड़ा कीटनाशक भी पी लिया. जिस के कुछ देर बाद ही वह अचेत हो गया. अनिल को अचेत देख परिवार वालों में कोहराम मच गया. तत्काल ही उसे इलाज के लिए परिजन सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.