![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बिल्थरारोड (बलिया)। जन अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को बुद्धिपुर ग्राम में राजेश मौर्य के आवास पर आयोजित की गई. बैठक में आरक्षण और विधानसभा चुनाव के मुद्दे पर चर्चा की गयी. बैठक में वक्ताओं ने आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की देने को कही. जनता की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष की रणनीति तय की गई.
गोष्ठी को संबोधित करते हुए मंच के नेता रामलाल राही ने कहा कि मंच का उद्देश्य जनता के अधिकारों की रक्षा करने का है. उन्होंने कहा कि जनता के हितों से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. जानकारी दी कि मंच के प्रत्याशी विधानसभा चुनाव में दमदारी से प्रदर्शन कर जीत दर्ज करने के लिए पूरी शक्ति लगा देंगे. इस मौके पर वीरेंद्र मौर्य, अनीस अहमद, धीरेंद्र मौर्य, राजेश मोर्य, वीरेंद्र, विजय प्रकाश पांडेय, आनंद प्रकाश आदि रहे.