परमंदापुर गांव के लोगों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, वीना श्रीवास्तव हत्याकांड के खुलासे की मांग

People of Parmandapur village demonstrated in the collectorate, demanding disclosure of Veena Srivastava murder case.
परमंदापुर गांव के लोगों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, वीना श्रीवास्तव हत्याकांड के खुलासे की मांग

 

बलिया. पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ परमंदापुर गांव के लोगों ने बुधवार की सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन करने के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. मांग किया कि  वीना श्रीवास्तव हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा हो तथा निर्दोष ग्रामवासियों को पुलिसिया उत्पीड़न से बचाया जाए.

People of Parmandapur village demonstrated in the collectorate, demanding disclosure of Veena Srivastava murder case.

गांव के प्रधान जलालुद्दीन जेडी ने कहा कि एक प्रधान होने के नाते मैं अपनी आंखों के सामने हमारे ही गांव के लोगों के साथ हो रहे पुलिसिया उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करूंगा. मैं इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करता हूं ताकि वीना श्रीवास्तव हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा हो.

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मिंटू खान ने कहा कि बलिया की पुलिस निकम्मी हो गई है. निर्दोष लोगों को पहले टॉर्चर कर रही है फिर धन ऊगाही  कर छोड़ रही हैं. गांव की महिलाओं का कहना था कि पुलिस जब न तब बिना पूछे घर पर चली आ रही हैं.

नाबालिग लड़कों तक को नहीं छोड़ रही हैं. हम सभी ग्रामवासी चाहते हैं कि वीना श्रीवास्तव हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा हो, लेकिन निर्देशों पर जुल्म करके नहीं. कई सप्ताह बीत जाने के बावजूद वीना श्रीवास्तव हत्याकांड का खुलासा अभी तक शहर कोतवाली पुलिस नहीं कर पाई है.
बदमाशों ने परमंदापुर गांव में वीना श्रीवास्तव की रात में सोते समय बेरहमी से हत्या कर दी थी.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’